बहराइच, मई 27 -- बाबागंज संवाददाता। तापमान वृद्धि के कारण मनुष्यों सहित पशुओं को अधिक पानी की आवश्यकता पड़ रही है, पशुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगे वाटर टैंक बंद पड़े हैं। पशु मालिक जानवरों को दूषित पानी पिलाने के लिए विवश हो रहे हैं। ब्लाक नवाबगंज में आगा खान फाउंडेशन ने पशु तथा मानव के अलग-अलग ड्रिंकिंग वाटर संयंत्र लगाए गए हैं। विद्युत कनेक्शन न होने अथवा तकनीकी खराबी की वजह से कई ऐसे संयंत्र क्रियाशील नहीं है। ग्राम पंचायत बिजलीपुर के ग्रामीण चंदन, बरसाती,रामकरन तथा बनकुरी के सत्तार खां ने बताया कि गांव में लगा हुआ सन्यंत्र क्रियाशील नहीं है।अपने पशुओं को दूषित पानी पिलाने के लिए किसान विवश है, बनकुरी गांव के मतलू,मोबीन खान,जिमीदार, राजन, समसुद्दीन, फरमान,लंबरदार खान, अरमान, संजय,रामशरण,शानू, फैयाज, गुलाम नबी, अंसा...