महाराजगंज, जुलाई 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पुलिस के मिशन त्रिनेत्र के तहत गांवों व कस्बों के प्रमुख चौराहों पर लगवाए गए सीसी कैमरों में से तमाम बंद पड़ गए हैं। इससे निगरानी करने में दिक्कत हो रही है। कैमरा लगवाने पर ग्राम पंचायतों ने पुलिस का बढ़-चढ़कर साथ दिया था, लेकिन अब बंद पड़े कैमरों को बनवाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। सिर्फ नौतनवा व सोनौली थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर करीब कुल 1172 सीसी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें नौतनवा थाना क्षेत्र में लगभग 650 व सोनौली थाना क्षेत्र में लगभग 524 कैमरे लगे हैं। साथ ही कैमरे को लगाने के अन्य स्थान भी चिह्नित किए जा रहे हैं। सोनौली थाना क्षेत्र के खनुआ, कैथवलिया उर्फ बरगदही, शेख फरेंदा व हरदी डाली गांव में लगे सीसी कैमरे ग्रामीणों के अनुसार बंद हैं। ग्रामीण चित्रकूट अग्रहरी, धर्मराज पाठ...