गाजीपुर, जून 23 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सैदपुर बहरियाबाद रोड स्थित बंद पड़े एक मकान के अन्दर रखे डीजे के लाखों रुपये की मशीन पर चोरों ने पार कर दिया। मकान परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। नगर निवासी गोपाल मोदनवाल शादी विवाह सहित प्रोग्रामों में टेंट हाउस का काम करते हैं। नगर स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान उनका पूरा सेटअप लगाने का कार्य किया जाता है। उन्होंने डीजे के सामानों सहित कार्यक्रमों से जुड़े हुए काफी महंगे सामानों को वाराणसी गोरखपुर हाईवे से 100 मी व सैदपुर कोतवाली से महज 500 मीटर दूर स्थित बहरियाबाद रोड स्थित अपने मकान में रखा हुआ था। मकान के दोनों मंजिल सहित छत पर उससे जुड़े हुए सामान रखे गए थे। उनके पुत्र मनोज मोदनवाल ने बत...