कन्नौज, जनवरी 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के गांव राजापुर में एक बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने न केवल घर से 60 हजार रुपये की नकदी, नया लैपटॉप, सोने की चेन, दो अंगूठियां, दो पायलें समेत कीमती जेवरात चुराए, बल्कि पीतल के बर्तन, दो गैस सिलेंडर और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी ले गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह कि चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला बदल दिया और नए ताले लगाकर फरार हो गए, ताकि चोरी का पता न चले। पीडि़त मृदुल कुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह कुछ दिनों के लिए आवश्यक कार्य से बाहर गए हुए थे। 5 जनवरी सोमवार को जब वह घर लौटे तो मुख्य दरवाजे पर लगा ताला बदला हुआ देख उनके होश उड़ गए। तुरंत उन्होंने फोन पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में ताला तुड़वाकर घर के अंदर प्रवेश किया, तो पूरा सामान बिखरा पड़ा म...