कानपुर, जनवरी 10 -- चकेरी, संवाददाता। पटेल नगर में चोरों ने एक चट्टा संचालक के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी-जेवरात समेत छह लाख का माल पार कर दिया। पीड़ित की पत्नी ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। चकेरी के पटेल नगर निवासी बुधनी के अनुसार उनका दूसरा मकान टटियन झनाका में है। जहां उनके पति फूलसिंह यादव चट्टा संचालित करते हैं। आठ जनवरी की शाम पति किसी काम से गये थे। वह अपने छोटे बेटे के साथ चट्टे में काम करने गई थीं। घर पर ताला लगा था। चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़ा और अंदर घुसे। इसके बाद अलमारी तोड़कर तीन लाख रुपये और करीब तीन लाख की कीमत के जेवर चोरी कर लिये। कुछ समय बाद जब वे घर लौटकर आईं तो चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि चोरी का मा...