बांका, दिसम्बर 4 -- बौंसी, निज संवाददाता। दुमका रोड स्थित बंद पड़े इंडियन फास्ट फूड दुकान में बुधवार देर शाम अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को सूचना दिया गया। इसके बाद बाराहाट से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन गाड़ी देर से पहुंची, तब तक दुकान का काफी हिस्सा जल चुका था। डायल 112 और बौंसी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत क्षेत्र में फायर ब्रिगेड वाहन के अभाव को बड़ी समस्या बताया। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड टीम आग पर काबू पाने में जुटी थी। दुकान मालिक के पहुंचने के बाद ही क्षति और आग के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...