रामपुर, जुलाई 22 -- क्षेत्र के गांव खुशहालपुर से पहले बंद पड़े प्लांट में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन मौके पर कोई भी नहीं मिल सका है। घटना सोमवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे की बताई गई है। मसवासी से खुशहालपुर मार्ग पर बंद पड़े प्लांट में ग्रामीणों ने कई बदमाशों जाते हुए को देखा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने टीम संग प्लांट की घेराबंदी कर ली। तमाम ग्रामीणों संग पुलिस प्लांट के भीतर घुसी लेकिन वहां कोई नहीं मिला। चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने बदमाशों के देखे जाने के मामले को अफवाह बताया है। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए। घटन...