घाटशिला, मई 16 -- गालूडीह रिसोर्ट में मंत्री रामदास सोरेन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुर्व की रघुवर सरकार शिक्षा की गुणवत्ता के नाम पर राज्य के 7 हजार प्राथमिक विद्यालय को बंद करवा दिया ।जिसके चलते ऐसे बहुत बच्चे हैं जो पहाड़,रेल,नदी, जंगल और सड़क और दुरी के चलते ड्रॉप आउट हो रहे हैं। उन्होंने बताया की कैबिनेट के बैठक में कि इस मुद्दा को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आग्रह किया और वर्तमान स्थिति के बारे में और भौगोलिक क्षेत्र के बारे में जानकारी दी। जिसका वित्त मंत्री सहित सभी मंत्रियों ने समर्थन किया ।इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वह विभाग को निर्देश दें की वैसे बंद प्राथमिक विद्यालय को चिन्हित करें जिससे खोलने की जरूरत है जिससे बच्चों को सहुलियत होगी। इसके साथ भौगोलिक क्षेत्र के विद्यालयों को प्राथमिकता देने की बात कही।...