मैनपुरी, नवम्बर 11 -- थाना क्षेत्र के ग्राम जगतपुर में बंद पड़े 3 मकानों में सोमवार रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। वहीं फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य खंगाले है। क्षेत्र के ग्राम जगतपुर निवासी सिद्धार्थ पुत्र अशोक सिंह व राजपाल पुत्र विश्वनाथ सिंह के मकान बंद पड़े हैं। सोमवार रात चोरों ने मकानों के ताले तोड़कर सामान चोरी कर लिया। वहीं अजय पाल पुत्र मानसिंह के मकान में चोर दीवार फांद कर घुस गए। चोरों ने घर के कमरों के ताले तोड़कर बक्सा व अलमारी से कीमती सामान चोरी कर लिया। बंद पड़े मकान मालिकों को सूचना दी गई है। किसी भी व्यक्ति ने तहरीर पुलिस को नहीं दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकानों का निरीक्षण किया है। किस मकान से क्या सामान चोरी हुआ है, यह अभी ...