मुंगेर, अप्रैल 9 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना के नगर परिषद के एसडीओ आवास के समीप अज्ञात चोरों ने एक बंद पड़े घर का ताला तोड़कर हजारों रुपए मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। मामले को लेकर शिक्षक मुरलीधर माधव की शिक्षिका पत्नी डोली देवी ने हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर बताया है कि एसडीओ आवास के समीप एक किराए का मकान में रहती हूं। हमलोग पूरे परिवार के साथ अपने गांव गए हुए थे। चार-पांच दिन के बाद जब वापस लौटी तो देखा कि मेरे कमरे के दरवाजा का ताला टूटा पड़ा हुआ है। कमरे के अंदर रखा गोदरेज का भी ताला टूटा हुआ था। सोना, चांदी का जेवर तथा कई सामान गायब था। जिसका मूल्य हजारों में है। मेरे घर से दो एलपीजी गैस सिलेंडर, राशन का सामान इनवर्टर, इंडक्शन चूल्हा, तीन पंखा तथा बक्सा को तोड़कर उसमें रखा कुछ नगद रुपया भी चोरों ने चोरी...