जौनपुर, जुलाई 15 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। डिहियां गांव में बंद पड़े घर को सोमवार की रात चोरों ने निशाना बना दिया। चार कमरों की कुंडी तोड़ भीतर लोहे के बाक्स में रखे गहने और नकदी उठा ले गए। सूचना पर गांव पहुंचे गृहस्वामी के पुत्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। गांव निवासी सुरेंद्र प्रताप मिश्रा का परिवार अधिकतर मुंबई रहते हैं। यहां कभी कभार आना जाना होता था। वर्तमान में घर पर उनका एक बेटा मयंक मिश्रा और बेटी रह रही हैं। एक सप्ताह पूर्व दोनों भाई बहन घर में ताला जड़कर अपने मामा के घर गए थे। रात में चोरों ने मुख्य दरवाजे की कुंडी काटकर भीतर घुस गये। अंदर चार कमरों के दरवाजे का ताला रेत दिए। चोरों ने कमरों में रखा तीन बाक्स तोड़ नकदी सहित लगभग एक लाख के गहने पार कर दिया। घटना के दूसरे दिन ...