दुमका, मई 30 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के महेशा पाथर गांव के दारांगा टोला निवासी एक किशोर पिछले आठ दिनों से लापता है। इस संबंध में किशोर की मां दया देवी ने मसलिया थाना में अपने बच्चे को खोजने की गुहार लगाई है। किशोर की मां ने बताया कि 21 मई पूर्वान्ह 11 बजे दुमका के डंगालपाड़ा स्थित भाड़े के घर से मेरा पुत्र राजकुमार राय उम्र करीब 13 वर्ष लापता हो गया। किशोर राजकुमार राय के पिता पेशे से मजदूर है एवं वह टोकरी में सब्जी बेचती है। उन्होंने बताई कि सब्जी बेचकर भाड़े के घर में पहुंची तो बेटा घर में नहीं था। कई दिनों तक दोस्त रिश्तेदार की घर खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिलने की स्थिति में मसलिया थाना को सूचित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...