दुमका, मई 30 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। काठीकुंड थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ पथ के किनारे दलाही गांव स्थित बंद पड़े खदान के पानी से अधेड़ महिला की शव पुलिस ने बरामद की। पुलिस ने खदान से महिला की शव को बाहर निकालने के बाद उसकी पहचान कराने में जूट गई है। पुलिस आस-पास गांव के अलावे आस-पास के सभी थाना को पहचान कराने के लिए श का तस्वीर भेजा है। समाचार लिए जाने तक महिला की शव का पहचान नहीं हो सका है। ज्ञात हो कि उक्त गांव में स्थित महीनों पूर्व बंद पड़े पत्थर खादान काफी गहरा एवं पानी भरा है। गुरुवार को ग्रामीणों ने खादान के पानी में तैरता महिला का शव देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घंटों मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे ग्रामीणों की मदद से महिला ...