गंगापार, अगस्त 30 -- विकास खंड उरुवा के अंतर्गत सीएचसी रामनगर से जुड़े वर्षों से बंद पड़े सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्रों को पुनः संचालित कराने की मांग को लेकर उरुवा ब्लाक प्रमुख आरती गौतम के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार उर्फ पप्पू गौतम ने हाल ही में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराते हुए उपकेंद्रों को शीघ्र शुरू कराने की मांग रखी। इस पर डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत औता, चिलबिला, शुक्लपुर, परानीपुर सहित ब्लॉक के कई गांवों में लाखों की लागत से सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए थे। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ये उप स्वास्य केंद्र वर्षों से बंद पड़े हैं। पप्पू गौतम ने बताया कि ...