कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भाजपा के पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया लखनऊ जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले। बाकरगंज बाजार में लगी आग में जलीं 106 दुकानों का मुआवजा और पक्की दुकानें दिलवाने की बात कही। साथ ही सीएम को बताया कि हर चौराहे पर लोड आकलन को इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लगाया गया है। करोड़़ों की लागत से तैयार यह सिस्टम सफेद हाथी बन गया है। आईटीएमएस चालू हो जाए तो लोग नियमों का पालन करेंगे और जाम से राहत होगी। पूर्व विधायक के मुताबिक सीएम ने आश्वस्त किया है कि जनहित की हर समस्या का समाधान कराएंगे। रघुनंदन भदौरिया ने छावनी की दस खराब सड़कों को बनवाने के साथ ही झकरकटी और नया पुल की तरह हैरिसगंज पुल के समानांतर पुल भी बनाया जाए। इससे जाम से बड़ी राहत मिलेगी। राजा ययाति के किले पर भी ध्यान देने क...