सासाराम, फरवरी 27 -- बोले सासाराम- बंद पड़े अरवा मिलों को चालू होने से आर्थिक नुकसान से उबरेंगें मिलर शहाबाद को धान का कटोरा कहा जाता है। इसका मुख्य कारण नहरों का बिछा जाल है। पानी की उपलब्धता के कारण धान की अच्छी पैदावार होती है। ऐसे में रोहतास जिले में कई अरवा राइस मिल की स्थापना हुई थी। जिससे हजारों मजदूरों की आजीविका भी चला करती थी। लेकिन 2021 में सरकार के एक फैसले ने अरवा मिलरों को अर्श से फर्श पर ला दिया। जिससे मिल संचालकों को आर्थिक नुकसान तो हुआ। वहीं उक्त मिलों में काम करने वाले मजदूरों की भी आर्थिक स्थिति दायनीय हो गई है। ऐसे में बंद पड़े अरवा राइस मिल को चालू होने से एक तरफ मिलर आर्थिक नुकसान से उबरेगें। वहीं दूसरी तरफ मजदूरों को भी काम मिलेगा। जिले में नहरों की बिछी जाल व पानी की पर्याप्त उपब्धता के कारण धान का पैदावार अच्छी ह...