भागलपुर, जुलाई 3 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता थाना परिसर में स्थित कंट्रोल रूम से संचालित सीसीटीवी कैमरे में से आधा से अधिक सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। नप कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय ने इसे गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के अंदर सभी सीसीटीवी कैमरे चालू करने का निर्देश संबंधित कंपनी के प्रवंधक को दिए हैं। कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रबंधक को दिए पत्र में कहा है कि 30 जून 2025 को थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम में वरीय आरक्षी अधीक्षक, भागलपुर ने औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के क्रम में 83 कैमरे में से मात्र 38 से 40 कैमरा का ही वीजन शो हो रहा था। कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर्मी भी अनुपस्थित पाये गये, जो कर्तव्य के प्रति लापरवाही है। श्रावणी मेला में वरीय पदाधिकारी के द्वारा कंट्रोल रूम से ही विधि व्यवस्था का नियंत्रण देखा जा सकता...