बदायूं, जनवरी 14 -- उझानी (बदायूं), संवाददाता। बदायूं के उझानी में अग्निकांड के नौ महीने बाद बंद पड़ी भारत मिंट ऑयल केमिकल फैक्ट्री के गार्ड रूम में तीन सिक्योरिटी गार्डों की मौत हो गई। मृतकों के परिवारों ने फैक्ट्री मालिक और मैनेजर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से तीनों की मौत की पुष्टि हुई है। घटनास्थल की पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य जुटाए। वहीं, एसपी सिटी के बयान को लेकर परिजनों ने आक्रोश जताया। बदायूं के उझानी के कुड़ा नरसिंहपुर गांव में भारत मिंट ऑयल केमिकल फैक्ट्री है। फैक्ट्री में मुजरिया थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव के जोगेंद्र यादव (30), मूसाझाग थाना क्षेत्र के मुड़सेना खुर्द के वीरभान यादव (26) और सिविल लाइंस कोतवाली क्षे...