मुरादाबाद, अगस्त 16 -- भोजपुर थाना क्षेत्र में वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्री के पीछे खेत में एक युवक का शव बरामद हुआ है। सूचना पर पुलिस ने युवक के शव को सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र की हमीरपुर स्थित कई वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्री के पीछे खेत में शनिवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस ने जब छानबीन की तो युवक का नाम दानिश पुत्र साबिर निवासी हमीरपुर निकला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस युवक के मौत के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल कोई तहरीर परिजनों की ओर से नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...