बरेली, जुलाई 1 -- हाफिजगंज। बंद पड़ी खेतान फैक्ट्री में रविवार की रात चौकीदार ने फिर वहां तेंदुआ देखा। चौकीदार का कहना है कि तेंदुआ फैक्ट्री में ही ही मौजूद है। जबकि वनकर्मी उसे पकड़ने की खानापूर्ति कर रहे हैं। उसने तेंदुआ को पकड़वाने की मांग की है। फैजुल्लापुर गांव के पास खेतान फैक्ट्री स्थित है जो कि कई दशक से बंद पड़ी है। वहां चौकीदार का कार्य करने वाले अजय कुमार की गाय पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया था। चौकीदार अजय कुमार ने छत पर जाकर तेंदुए की वीडियो भी बनाई थी। वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद वन कर्मियों ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था। चौकीदार अजय कुमार का कहना है कि रविवार की रात में उन्होंने फैक्ट्री के अंदर तेंदुआ देखा है। वीडियो बनानी चाही लेकिन अंधेरा होने से वीडियो नहीं बन पाई। चौकीदार अजय कुमार का कहना है कि ...