दुमका, जून 3 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत दुमका पाकुड़ पथ के किनारे दलाही गांव में बंद पड़े खदान में गुरुवार को बरामद अधेड़ महिला की शव का पहचान अब तक नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा बरामद किए जाने के बाद शीत गृह में 72 घंटे रखने के बाद अबतक शिनाख्त नहीं होने पर सोमवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि अधेड़ महिला का शव दुमका शीत गृह में रखा गया था। शव की पहचान के लिए हर गांव के ग्रामीणों सहित पंचायत प्रतिनिधि से भी संपर्क साधा गया। लेकिन पहचान नहीं होने पर नियमानुसार 72 घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। ज्ञात हो कि उक्त गांव में स्थित महीनों पूर्व बंद पड़े पत्थर खादान काफी गहरा एवं पानी भरा है। खादान में पानी पर तैरता महिला का शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी थी सूचना मिलने ...