अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यातायात सुधार को लेकर तमाम प्रयासों के बावजूद हालात सुधर नहीं रहे। शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए चौराहों पर लगाई गईं लाइट्स भी अब अनदेखी के चलते परेशानी का कारण बनती जा रही हैं। दुबे के पड़ाव पर लंबे समय से लाइट बंद होने के चलते रोजाना जाम के हालात रहते हैं। यहां अधिकतर समय में पुलिसकर्मियों के हाथों के इशारों पर ट्रैफिक चलता है। अगर वे उधर-उधर हो जाएं तो वाहन बेतरतीब तरीके से अनियंत्रित होकर दौड़ते हैं। ऐसे में सवाल है कि आखिर कब तक हाथों से ट्रैफिक संभाला जाएगा? शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 20 चौराहों पर ट्रैफिक लाइट संचालित की जा रही हैं। इनके संचालन का काम एफकान इंडिया प्राइवेट लिमिटेड करती है। इनमें प्रमुख चौराहों पर हाल-बेहाल है। क्वार्सी चौराहे पर पुल निर्माण के चलते लाइट को ...