भागलपुर, जून 12 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता अजगैवीनाथ मंदिर परिसर में भक्तों के लिए लगाए गए चापाकल तीन दीनों से बंद पड़े रहने से आम श्रद्धालुओं की परेशानी बड़ा दी है। इस भीषण गर्मी में श्रद्धालु मंदिर के नीचे पानी पीने को परेशान हो रहे हैं। श्रद्धालु यहां बंद बोतल पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाने को बाध्य हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि ये चापाकल बराबर खराब हो जाया करता है। चापाकल ठीक नहीं किए जाने से कांवरियों का परेशानी बढ़ सकती है। अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि चापाकल बार-बार ठीक कराते परेशान हो गए हैं। मिस्त्री को कहा है वो आकर ठीक कर देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...