बरेली, सितम्बर 1 -- नैनीताल रोड स्थित 47 साल पुरानी न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी बाजार को बंद करने का आदेश आते ही कारोबारियों में खलबली मची है। एक सितंबर से सभी दुकानें खाली की जानी हैं। इसके विरोध में रविवार को बड़ी संख्या में कारोबारी बाजार में एकत्रित हुए। पार्षद राजेश अग्रवाल को कारोबारियों ने बुलाया। दुकानों से संबंधी कागज दिखाये। सोमवार को सभी कारोबारी डीआरएम इज्जतनगर से मिलेंगे। जिससे बाजार को बंद होने से बचाया जा सके। 1975-76 में न्यू मॉडल कॉलोनी बाजार की स्थापना हुई। यहां सोने चांदी, कपड़ा, परचून, जूता-चप्पल, गारमेंट्स, सब्जी, दूध-दही, पनीर, फल आदि की 400 से अधिक दुकानें हैं।आसपास की 10-15 कालोनी और इतने ही गांव के लोग भी खरीददारी करने आते हैं। कारोबारी और उनके परिवार का यही रोजगार का साधन है। बाजार का ठेका करीब 50 लाख का होता है। 27 अ...