हरिद्वार, अगस्त 1 -- गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर प्रभात ने शुक्रवार को कहा कि कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार में चलाया जा रहा बीएससी कंप्यूटर साइंस का पाठ्यक्रम बंद नहीं किया जाएगा। सोमवार से बीएससी कंप्यूटर साइंस में छात्राओं की नियमित ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएगी। इस पाठ्यक्रम में महिला शिक्षिकाओं की नियुक्ति भी की जाएगी। बीते गुरुवार को कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार में संचालित बीएससी कंप्यूटर साइंस की छात्राओं के पास इस पाठ्यक्रम को बंद किए जाने के मैसेज भेजे गए थे। इसके बाद छात्राओं और अभिभावकों की बेचैनी बढ़ गई थी। बीएससी कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम बंद किए जाने के मैसेज को लेकर छात्राएं और अभिभावक शुक्रवार को कुलपति कार्यालय पहुंचे। यहां पर सभी छात्राओं और अभिभावकों की विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्र...