बिजनौर, मई 8 -- भाकियू अराजनैतिक की पंचायत में दो सप्ताह से बंद नलकूपों की विद्युत लाइन सुचारू करने और गन्ना समिति के सभी खाद भंडारों को नियमित चलू करने की मांग की गई। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की गन्ना समिति में सम्पन्न पंचायत में यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह ने कहा कि दो सप्ताह पहले आई आंधी के बाद विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने सभी नलकूप बंद हैं। किसानों के गन्ने की सिंचाई न होने से कई गांवों के किसानों की फसल सूखने के कगार पर हैं। उन्होंने जिला प्रशासन व विद्युत विभाग से मांग की कि किसान हित मे अविलम्ब नलकूपों की लाइन दुरुस्त की जाए। उत्तम सिंह ने कहा कि नूरपुर गन्नासमिति क्षेत्र में समिति के रिकॉर्ड छह खाद गोदाम हैं, लेकिन केवल सैदपुर तथा नूरपुर दो ही खाद गोदाम कार्यरत है। उन्होंने गन्ना समिति स...