मऊ, नवम्बर 24 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रविवार की रात बंद दो घरों में छत के रास्ते घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर आभूषण समेत लाखों रूपए का सामान चुरा ले गए। घटना के बाबत पीड़ितों ने सोमवार को तहरीर देते हुए पुलिस को सूचना दिया। घटना के बाबत पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बड़राव गांव निवासी गिरीशदत्त जिला मुख्यालय पर किसी समारोह में परिवार के साथ रविवार को आए थे। इस दौरान रविवार की देर रात को चोर घर के पीछे छत के सहारे घर के अंदर घुस गए। चोर घर के अंदर तीन कमरों का ताला तोड़कर उसने में रखे चांदी और सोने के आभूषण समेत अन्य सामान चुरा ले गए। वहीं बगल स्थित राम सुभग राय के बंद घर में चोर घुसकर जेवरात समेत हजारों का सामान चुरा ले गए। घटना की जानकारी पीड़ितों ने घ...