धनबाद, जुलाई 6 -- हरिणा। बरोरा थाना क्षेत्र के खोनांठी बस्ती में शुक्रवार की रात चोरों ने बंद दो घरों का ताला तोड़कर 50 हजार रूपए नगद और साढ़े चार लाख के जेवरात की चोरी कर ली। चोरों ने मनोज महतो के घर से नगद 30 हजार व करीब 2.5 लाख रुपये के गहने और मोहन महतो के घर से नगद 20 हजार और करीब 2 लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली। भुक्तभोगी मनोज ऑटो चलाता है और परिवार के साथ अपने पुराने खपरैलनुमा घर में सोया था। चोरी उसके छत वाले घर में हुई, जबकि मोहन महतो सपरिवार हरिणा में रहता है। इसके अलावे चोरों ने अन्य घरों में चोरी का प्रयास कर रहे थे, लेकिन बस्ती वालों के जाग जाने के कारण चोर भाग गए। घटना की सूचना पाकर रात में पुलिस बस्ती पहुंची और जांच पड़ताल की। चोरी गए सामानों में नाक व कान की बाली समेत अन्य सामग्री शामिल है। इस संबंध में बरोरा थाना प्रभार...