नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम के 'ऑपरेशन तिलक' से पाकिस्तान के होश उड़ गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और टीम इंडिया को नौंवी बार एशिया कप का चैंपियन बनाकर ही लौटे। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही और पाकिस्तान को फाइनल समेत 3 बार पीटा। भारत के फाइनल प्रहार से पाकिस्तानी टीम जैसे सदमे में चली गई और मैच खत्म होते ही खुद को ड्रेसिंग रूम में तकरीबन एक घंटे तक कैद रखा। इस एक घंटे तक खूब ड्रॉमा हुआ। पाकिस्तान की टीम जीत नहीं पाई तो पीसीबी बोर्ड चीफ मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी और मेडल ही 'चोरी' कर लिया। भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया। पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा का फ्रस्टेशन प्रजेंटेशन में दिखा और उन्होंने रनर-अप चेक को फेंक दिया। जीत के लिए 147 रन के लक्ष्य का पीछा ...