चक्रधरपुर, जून 26 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल में कोरोना काल में बंद किए गए ट्रेनों के पुनर्परिचालन और ट्रेनों के लेट लतीफी के विरुद्ध आज झारखंड पुनरुथान अभियान की ओर से डीआरएम कार्यालय के सामने एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया। झारखंड पुनरुथान अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सन्नी सिंकू और जिला अध्यक्ष नारायण सिंह पूर्ति के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में केंद्र सरकार और रेल प्रशासन के द्वारा कोल्हान की जनता को ट्रेनों की सुविधाओं से वंचित किए जाने का आरोप लगाया है। चक्रधरपुर रेल मंडल में अधिकाशं समय में ट्रेनों को रद्द कर दिए जाने, पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को बीच में रोककर मालगाड़ियों को पास कराए जाने, यात्री ट्रेनों की सुविधाएं धीरे धीरे कम करने एवं अंचल ने खनिज पदार्थों की ढुलाई में ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाया गया है। रेलवे प्रशास...