आगरा, जुलाई 14 -- सिकंदरा के इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी जूता फैक्ट्री के बाहर खटिया पर युवक का शव मिला। मृतक की पहचान शहीद (45) पुत्र रमजान निवासी जगनेर रोड राधेवाली गली शिवनगर शाहगंज के रुप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के साथ शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के भाई जमील ने बताया कि भाई तीज-त्योहार पर घर आता था। वह पहले इसी फैक्ट्री में काम करता था। फैक्ट्री बंद होने के बाद यही पर खटिया डालकर रहने लगा। फैक्ट्री की देखरेख करने लगा। खर्चा चलाने के लिए कभी-कभी टेंपो किराए पर लेकर चलाया करता था। उन्हें रविवार दोपहर करीब 3 बजे फोन आया कि आपका भाई शहीद खत्म हो गया है। इस पर वे वहां पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...