पलामू, जून 19 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पांडू प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र में व्याप्त गंभीर पेयजल संकट के स्थायी समाधान के लिए 40 वर्षों से बंद पड़ा जलापूर्ति योजना को चालू कराने व लाइफलाइन बांकी नदी में बीयर निर्माण कराकर पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर खैरा विकास मंच के अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी है। मांगों के समर्थन में बुधवार को बाजार के सभी व्यवसायियों ने अपना प्रतिष्ठानों को दिन भर बंद रखा। पांडू बीयर निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व घोषित आमरण अनशन पांडू प्रखंड परिसर में चल रहा है। पांडू बाजार के व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बंद कर धरना स्थल पर पहुंच समर्थन व सहयोग का घोषणा किया। अनशन स्थल पर भाजपा के प्रदेश और जिला के पार्टी पदाधिकारी में प्रभात भुइंया, सुनील पासवान, डा बीपी शुक्ल, शंभूशरण सि...