मधुबनी, फरवरी 11 -- मधुबनी। जिले बंद चीनी मिल चालू होने से जिले का विकास तेज होगा। उक्त बाते जन अधिकार पार्टी लो. के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संसदीय बोर्ड सदस्य प्रकाश चंद्र झा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है। उन्होंने कहा कि लोहट ,सकरी और रैयाम में चीनी मिल बंद है। सरकार न तो इसे खुद चालू कर रही है न प्राइवेट कंपनी के हाथ में दे रही है। इससे मधुबनी सहित पूरे मिथिलांचल से लोगों का पलायन हो रहा है। अगर तीनों बंद चीनी मिल को चालू कर दिया जाय तो लोगों का पलायन रुकेगा और जिले का विकास तेजी से होगा। श्सरकार से बंद सभी चीनी मिलो को चालू करने की मांग की है। दूसरी ओर उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार को अरविंद केजरीवाल के अहंकार को बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...