पटना, नवम्बर 23 -- बंद चीनी मिलों के चालू करने की घोषणा पर सर्वोदय किसान सभा अध्यक्ष अघनू यादव ने राज्य एवं केंद्र सरकार को बधाई दी है। इस घोषणा के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी, गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और राज्य के गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार को धन्यवाद दिया है। सर्वोदय किसान सभा अध्यक्ष अघनू यादव ने बताया कि सकरी, लोहट और रैयाम चीनी मिल 1997 से बंद है। तभी से इसे चालू कराने के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं। यह घोषणा गन्ना किसानों और मजदूरों की जीत है। इसके लिए सर्वोदय किसान सभा और हिंद मजदूर सभा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा था। पीएम और सीएम ने अधिकारियों को इस संबंध में कार्यवाही का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लिक्विडेशन पिटिशन वापस ली गई...