मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। आबादी के हिसाब से सरकारी राशन की दुकान की कमी के कारण लाभार्थियों को सुविधा से समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है। राज्य स्तरीय समीक्षा में पाया गया है कि सूबे में वर्तमान में 4019 राशन दुकानों का लाइसेंस निलंबित हैं या दूसरे कारण से बंद हैं। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने लोगों की समस्या देखते हुए बंद या निलंबित दुकानों का लाइसेंस जल्द जारी करने का निर्देश दिया है। विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र कुमार ने समीक्षा रिपोर्ट जारी करते हुए सभी डीएम को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य में वर्तमान में सरकारी राशन के 55312 दुकानें स्वीकृत हैं। इनमें से 51293 दुकानें चल रही हैं, जबकि 4019 अलग-अलग कारणों से बंद हैं। बड़ी संख्या में दुकानें बंद रहने से लाभार्थियों को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा...