गढ़वा, मई 11 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। गर्मी के दस्तक के साथ शुरू हुए जलसंकट से अब निजात मिलने लगा है। पंचायतों पर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति युद्ध स्तर पर कराई जा रही है। खरौंधी पंचायत में अबतक 13 चापाकलों की मरम्मति कराया गया है। उससे लोगों को राहत मिलने लगी है। मालूम हो कि पिछले 5 मई को खरौंधी में 71 चापाकल खराब, गहराया जलसंकट शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। चापाकलों की मरम्मति से करीब 200 से अधिक लोगों को पानी मिलने लगा है। जलसंकट से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक और पीएचइडी की नींद खुली। खबर प्रकाशित होने के बाद से ही पंचायतों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति का काम विभागीय निर्देश पर टीम कर रही है। पंचायत के मुखिया मंजू देवी ने बताया कि अबतक 13 चापाकलों मरम्मति हो चुकी है। उसके बाद भी अभी कुछ ऐसे चापाकल हैं जो पूरी तरह सूख...