बदायूं, मई 15 -- बंद घी फैक्ट्री के पास अज्ञात युवक का शव पेड़ से फंदे पर लटका मिला। राहगीरों की नजर पड़ने पर ग्रामीणों को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछतांछ कर शिनाख्त के प्रयास कर रही है। थाना क्षेत्र के वितरोई रेलवे स्टेशन के पीछे बंद पड़ी वनस्पति घी फैक्ट्री के पास का है। यहां लगभग 40 वर्षीय एक युवक का शव नीम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। युवक के पास एक बैग, एक आधार कार्ड मिला व वोटर आईडी मिली है। आधार कार्ड में युवक का पता पंजाब का दर्ज है, जबकि अन्य दस्तावेजों से बिहार के अररिया जिले के बौंसी थाना के गुणवंती गांव है। फिलहा...