सीतापुर, जनवरी 12 -- कमलापुर, संवाददाता। कमलापुर के कान्हमऊ में रविवार रात चोरों ने सैन्यकर्मी के बंद घर को निशाना बना 35 हजार रुपये नगदी व 15 लाख रुपये कीमत के जेवर बटोर ले गए। ताला टूटा होने की सूचना पर वह घर पहुंते तो पूरा सामान फैला पड़ा हुआ था। तहरीर पर कमलापुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के नियमित गस्त न होने से क्षेत्र में चेारी की घटनाएं हो रही हैं। कान्हपुर निवासी धर्मेद्र कुमार यादव और उनके भाई नरेन्द्र कुमार यादव भारतीय सेना में है। नरेन्द्र कुमार राजस्थान के बीकानेर में तैनात हैं। वहीं धर्मेन्द्र सिंह यादव लखनऊ में हैं। कान्हपुर स्थित घर में ताला लगा है। रविवार रात चोर घर के मेन गेट का ताला तोड़कर भीतर घुस गए। संदूक में रखे 35 हजार रुपये व हार, झुमकी, नथुनी, पायल,माला समेत करीब 15 लाख रुप...