प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- कुंडा। बाघराय थाना क्षेत्र के देवगलपुर गांव निवासी गुलाब देवी पत्नी लल्लू प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि आठ जून को अपने घर में ताला बंद कर अपने बेटे के पास लखनऊ गईं थी। 25 जून को जब वह घर लौटी तो घर का ताला टूटा था। घर में रखा 15 हजार रुपये नकद, सोने चांदी के जेवरात समेत हजारों का सामान चोरी हो गया था। पीड़िता गुलाब देवी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...