हाजीपुर, नवम्बर 5 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमिया गांव में एक बंद घर का ताला काटकर चोरों ने घर में रखा आलमारी, पेटी, बक्सा, पलंग के बॉक्स में रखा सारा कीमती सामान आभूषण, कपड़ा, 75 हजार रुपए नगद और घर में लगा सीसीटीवी समेत कैप्चर करने वाला टीवी आदि सभी चोरी कर ले गया। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने गृहस्वामी को दिया। जिसके बाद गृहस्वामी ने स्थानीय लालगंज थाना को घटना की जानकारी दिया। सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमिया गाव के संजीत राय के घर में अज्ञात चोरों ने उनके बंद घर का ताला काटकर घर में रखा सभी कीमती सामान आभूषण और 75 हजार रुपए समेत सीसीटीवी कैमरा और टीवी चोरी कर लिया। चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर जुटे लोगों ने बताया कि गृहस्वामी संजीत रा...