पूर्णिया, अगस्त 9 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या आठ के पीसीएल परिसर में एक गृहस्वामी किशोर साह के घर चोरी की गई। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गृहस्वामी ने बताया कि गुरुवार को सुबह पांच बजे वह अपनी पत्नी के साथ डॉक्टर को दिखाने के लिए विराटनगर नेपाल चले गए थे और जब नेपाल से वापस शुक्रवार को घर आए। सारे कमरे का समान अस्त-व्यस्त किया हुआ था। घर के अंदर कमरों का ताला एवं लॉक का कब्जा तोड़ दिया गया था। सोना-चांदी के जेवर जेवरात के साथ नकदी एवं कई कीमती सामानों सहित दस लाख की चोरी हो गई थी। चोरों ने जरूरी कागजातों की भी चोरी कर है। गृहस्वामी किशोर साह ने बताया कि वे दो साल पहले जलालगढ़ के पीसीएल वार्ड आठ में जमीन लेकर घर बनाए थे। इस घटना के बाद बार बार उनकी पत्नी रोते-रोते बेहोश हो गई। भीषण चोरी की घटन...