कानपुर, नवम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के शिवा जी नगर के रहने वाले एक ट्रक चालक के बंद घर से अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे जेवरात और नगदी पार कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है। कस्बे के शिवा जी नगर निवासी उमाशंकर मिश्र ट्रक चालक है। उनकी पत्नी मंजू मिश्रा और पुत्र निशांत मिश्र शिवा जी नगर में रहते है। रविवार को पत्नी मंजू अपने भाई के यहां मुंगीसापुर गई थी,जबकि बेटा निशांत वैवाहिक कार्यक्रम में गया था। घर में ताला बंद था। बीती रात अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर कमरे में रखे जेवरात चेन, मंगलसूत्र और पायल के अलावा करीब पैंतालिस हजार रुपये की नगदी पार कर दी। सुबह निशांत के घर पहुंचने पर ताला टूटा देख कर सन्न रह गया। घर अंदर समान बिखरा बड़ा था। निशांत ने घटना की जानकारी पुल...