कटिहार, सितम्बर 7 -- कटिहार, एक संवाददाता। सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही में चोरों ने बंद पड़े घर का ताला तोड़कर करीब 5 लाख रुपए की जेवरात और नगद उड़ा ले गए। चोरी की जानकारी मिलने पर गृह स्वामी ने सहायक पुलिस को घटना की जानकारी दी। सहायक थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है। पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है । जल्द ही घटना में शामिल कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना को लेकर संजय कुमार लाल ने दिए आवेदन में बताया है कि वह अपने परिवार के साथ बच्चे का एडमिशन कराने मध्य प्रदेश गए थे। वहां से वापस आने के बाद घर लौटे तो दरवाजा खुला हुआ था। घर के अंदर गए तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था और अलमारी का लॉक टूटा और बक्सा के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। छानबीन के क्रम में पाया कि जेवरात और नगद पर सब गायब था । करीब 5 लाख रूपये...