दरभंगा, जुलाई 5 -- दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र की लक्ष्मीसागर बैंकर्स कॉलोनी के एक बंद घर से लाखों रुपये के जेवरात एवं नगदी चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। घटना गत दो जुलाई की रात की है। चोर घर के दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे के सभी सामान को इधर-उधर फेंककर घर के सभी जेवरात एवं 30 हजार नगदी लेकर फरार हो गये। घटना को लेकर पीड़ित गृहस्वामी राजन कुमार झा ने शुक्रवार को सदर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया जाता है कि राजन सपरिवार दो जुलाई की शाम अपने एक रिश्तेदार के घर चले गए। वह वापस तीन जुलाई की शाम घर लौटे। लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर से सोने के दो मंगलसूत्र, चार चेन, दो जोड़ी झुमका, तीन अंगूठी, छह पीस नथिया, दो पीस हनुमानी, एक पीस टॉप्स व दो पीस सोने के लॉकेट की चोरी कर ली गयी थी। इसके अलावा चांदी की ...