पलामू, दिसम्बर 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के साहित्य समाज चौक आरएसएस भवन के पीछे बृजेंद्र कुमार चौबे के बंद कर से पांच लाख नगद नगद सहित करीब एक लाख रुपए के गहने की चोरी हुई है। बृजेंद्र कुमार ने शहर थाना में प्राथमिक कराई है। मेदिनीनगर शहर थाना के प्रभारी शहर थाना प्रभारी अंजीलूल मनाना मनोवर ने बताया कि बृजेंद्र कुमार के आवेदन के आधार पर मामला जांच शुरू कर दी गई है। आवेदन के अनुसार बृजेंद्र कुमार रविवार को अपनी पत्नी का आंख का आपरेशन कराने के लिए कोलकाता गए थे। गुरुवार को फोन से किसी ने जानकारी दी कि ग्रील का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद वे पति-पत्नी आनन-फानन में बिना आंख का ऑपरेशन कराए शुक्रवार को फ्लाइट से रांची पहुंचे और रांची से बस से वे देर शाम मेदिनीनगर स्थित घर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। अंदर जाक...