बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- बंद घर से नगद समेत 10 लाख की संपत्ति की चोरी पिता की पुण्यतिथि में शामिल होने परिवार गया था घर दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले में हुई घटना फोटो चोरी : सिपाह में चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। शहर के दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले में शातिर चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। नगद एक लाख 45 हजार और करीब नौ लाख 20 हजार के सोने व चांदी के आभूषण चुरा लिये। घटना सोमवार की रात में थाना से महज कुछ ही दूरी पर हुई। लेकिन, पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। पत्नी अंजू कुमारी ने बताया कि उनके पति संतोष प्रसाद हार्वेस्टर चालक हैं। अभी गेहूं की कटनी चल रही है। इसलिए वे अक्सर बाहर रहते हैं। महिला ने बताया कि वह अपने पिता की पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने सोमवार को बच्चों के साथ मायके गई ...