साहिबगंज, जून 8 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 के बर्मन कॉलोनी में एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार राजमहल व्यवहार न्यायालय के कर्मी राजीव रंजन बीते दो मई को गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए पूरे परिवार के साथ बिहार शरीफ अपने गांव गये थे। रविवार की सुबह परिवार के साथ वापस लौटने पर जब घर का गेट खोलकर अंदर गये तो देखा की अलमारी सहित बक्सा आदि अन्य जगह के सामान इधर-उधर बिखरे हैं। अलमारी में रखा सोने और चांदी के गहने सहित अन्य कीमती सामान व करीब पांच हजार नगदी गायब है। उन्होंने घटना की सूचना थाना पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना के एसआई महादेव उरांव दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। चोर छत के एस्बेस्टर को तोड़कर अंदर सिढ़ी से उतरे और कमरे के बाहर लगे ...