साहिबगंज, अगस्त 26 -- बरहड़वा। थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव स्थित एक बंद घर में चोरी की घटना सामने आई है। गांव की रहने वाली सविना प्रवीण ने बरहड़वा थाना में आवेदन देकर चोरी के मामले में केस दर्ज कराई है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि बीते 19 अगस्त को अपने मायके बरहेट गई थीं, क्योंकि उनके पिता की तबीयत अत्यधिक खराब थी। पिता की सेवा को लेकर वह करीब पांच दिन मायके में रहीं। जाने से पहले घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां अच्छी तरह से बंद कर गई थीं। रविवार देर शाम जब उसका पुत्र घर लौटा, तो उसने देखा कि घर के सभी कमरे अस्त-व्यस्त पड़े हैं। अलमीरा भी खुला हुआ था। चोरों ने सभी कमरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया । लगभग 50 हजार रुपये नकद व गहनों की चोरी कर ली। सविना प्रवीण ने यह भी कहा है कि 2023 में भी उनके घर में चोरी हो चुकी है। इसबीच थाना प्रभारी सु...