लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, संवाददाता। बिजनौर इलाके में बंद घर से जेवर व नगदी चोरी हो गई। पीड़िता ने जेठानी व उनके भाई पर चोरी का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है। बिजनौर पुलिस जांच कर रही है। बिजनौर निवासी शालू वर्मा के मुताबिक छह जून को वह घर पर ताला लगाकर परिवार संग बाहर गई थी। नौ जून को उन्हें घर का ताला टूटा होने की सूचना मिली। अगले दिन वह घर आई तो देखा कि घर का सारा सामान फैला पड़ा था। अलमारी का ताला टूटा था। उसमें रखे जेवर, नगदी व अन्य कीमती सामान गायब था। शालू ने आरोप लगाया कि उनकी जेठानी ममता ने भाई राहुल के साथ मिलकरचोरी की है। इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद कुमार राणा के मुताबिक तहरीर पर ममता और राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...