हाजीपुर, मार्च 29 -- महुआ के कन्हौली बाजार पोखरस्थित वार्ड संख्या 8 की घटना, घर में लगे चार तालों को काटकर चोरों ने की इत्मीनान से चोरी महुआ, एक संवाददाता। बंद घर का ताला काट कर चोरों ने नगदी और एलईडी समेत लाखों की चोरी इत्मीनान से कर ली। घटना बीते रात महुआ थाना के कन्हौली बाजार पोखर के पास वार्ड संख्या 08 में घटी। सूचना पर पहुंची घर की महिला बिखरे सामान देख सन्न रह गई। शुक्रवार को यहां कन्हौली बाजार के राजीव कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी ने बताया कि उसके पति बाहर रहकर काम करते हैं। वह करीब 20 दिन पहले बच्चों को लेकर मायका शाहपुर पटोरी चली गई थी। फोन से सूचना मिली कि घर का ग्रिल खुला हुआ है। इस पर वह मायके वालों के साथ घर पहुंची। जहां चोर घर में लगे चार तालों को चोर काटकर अपना काम तमाम कर रखे थे। महिला खुशबू कुमारी ने बताया कि घर से 10 हजार...